एसएसबी ने सीमावर्ती महिलाओं के लिए शुरू किया 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर
- Admin Admin
- Oct 30, 2025
पूर्वी चंपारण,30 अक्टूबर (हि.स.)। 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रक्सौल के समवाय मुख्यालय सेनुवरिया के कार्यक्षेत्र में स्थित वाहिनी के वाइब्रेंट विलेज सेनुवरिया में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 15 सीमावर्ती महिलाओं एवं युवतियों के लिए 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल के कमांडेंट संजय पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से महिलाएं घरेलू स्तर पर स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकेंगी और परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकेंगी।
पांडेय ने प्रशिक्षुओं से लगन और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करने का आह्वान किया ताकि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हो सकें। कार्यक्रम के दौरान उप कमांडेंट खेम राज, सहायक कमांडेंट उत्तम कुमार घोष, मुखिया प्रतिनिधि तवरेज आलम, पैक्स प्रतिनिधि राजा सिंह, स्थानीय निवासी डॉ. कनिष्क कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं एसएसबी के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
मौके पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने एसएसबी द्वारा संचालित इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे सीमावर्ती ग्रामीण अंचलों में महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी न केवल सीमा सुरक्षा में बल्कि समाज के विकास एवं सशक्तिकरण में भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



