श्रीनगर के डलगेट में सीढ़ियों से गिरने के बाद एसएसबी का एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल

श्रीनगर, 22 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर के डलगेट इलाके में आज सुबह सीढ़ियों से गिरने के बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि एसएसबी के एक अधिकारी को डलगेट में एक स्थान पर सीढ़ियों से गिरने के बाद बेहोशी की हालत में श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया कि घटना में अधिकारी को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि अधिकारी का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर