एसएसएफ ने मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर प्रदूषण नियंत्रण विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
कठुआ 12 जनवरी (हि.स.)। कठुआ में सोशलिस्ट सेक्युलर फेडरेशन ने औद्योगिक इकाइयों द्वारा निकलने वाले प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ यह उनका लगातार तीसरा विरोध प्रदर्शन था। जिसमें एसएसएफ के सदस्यों ने हवा, पानी और मिट्टी को प्रदूषित करने वाले उद्योगों के खिलाफ नारे लगाए।
एसएसएफ के अध्यक्ष हरमीत सिंह ने उद्योगों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को चेतावनी दी कि वे प्रदूषण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं अन्यथा विरोध का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर प्रदूषण नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। हरमीत सिंह सहित अन्यों ने कहा कि कठुआ जिला सचिवालय से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर गांव गोविंदसर, मरोली और आसपास के क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में कुछ रेड कैटेगरी की इकाइयां भी स्थापित की गई है। जिसकी वजह से पर्यावरण पूरी तरह से दूषित हो चुका है और आने वाले समय में इसका भयंकर परिणाम होने वाला है। उन्होंने कहा कि कठुआ शहर और आसपास के गांव के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि गोविंदसर में कई रेड कैटेगरी की औद्योगिक इकाइयां स्थापित है जिसे निकालने वाला धुंआ, गंदा पानी पर्यावरण को दूषित कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेड कैटेगरी के औद्योगिक इकाइयों के पास स्कूल, मंदिर, बाजार जहां तक कि इन इकाइयों से निकलने वाले गंदे पानी के नाले के समीप कई सब्जी फल बेच रहे हैं जिसका सीधा-सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इससे लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण विभाग मुकदर्शक बनकर बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग मात्रा एनओसी तक ही सीमित है। कई औद्योगिक इकाइयों में ईटीपी तक स्थापित नहीं है, कीटनाशक और टायर फैक्ट्री जैसी इकाइयां अपना धूंआ और गंदा पानी सार्वजनिक नालों में छोड़ देते हैं जिससे कई प्रकार की बीमारियां और पर्यावरण दूषित हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदूषण नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन ने इस पर कड़ा संज्ञान नहीं लिया उनका उग्र प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा। इस अवसर पर वंश शर्मा, मोहित शर्मा, सुधांशु, सनी मेहरा, रवि थप्पा, गुरदीप सिंह, शुभम, अजय सिंह आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया