एसएसपी डोडा ने थाना दिवस की पूर्व संध्या पर गंडोह में पीसीपीजी बैठक आयोजित की
- Admin Admin
- Jul 04, 2025

जम्मू, 4 जुलाई (हि.स.)। सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करने और पुलिस-पब्लिक सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ाने के प्रयास में जेएंडके पुलिस ने गंडोह भलेसा में पुलिस सामुदायिक भागीदारी समूह (पीसीपीजी) की बैठक आयोजित की। इस कार्यक्रम में गंडोह क्षेत्र के बड़ी संख्या में निवासियों और सम्मानित लोगों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता एसएसपी डोडा संदीप मेहता जेकेपीएस ने की। साथ ही एसडीएम गंडोह, एसडीपीओ गंडोह, पुलिस स्टेशन गंडोह के एसएचओ और पुलिस चौकियों के प्रभारी (आईसी पीपी) भी मौजूद थे।
गंडोह और उसके आसपास के क्षेत्रों के सम्मानित समुदाय के सदस्य उपस्थित थे।
इस सभा का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करना था। कई सार्वजनिक शिकायतों को संबोधित किया गया जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया गया। जिन मुद्दों पर नागरिक प्रशासन के हस्तक्षेप की आवश्यकता थी उन्हें नोट किया गया और प्रतिभागियों को फीडबैक प्रदान करने के साथ ही उन्हें त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।
अपने संबोधन के दौरान एसएसपी डोडा संदीप मेहता ने उपस्थित लोगों को पुलिस बल के निरंतर समर्थन और वैध चिंताओं को यथासंभव शीघ्रता से हल करने की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सांप्रदायिक और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।
पीसीपीजी बैठक के बाद एसएसपी डोडा ने उप-विभाग गंडोह के पर्यवेक्षी अधिकारी, एसएचओ, आईसी पीपी और जांच अधिकारियों (आईओ) के साथ व्यापक अपराध समीक्षा की
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता