एसएसपी ने किया एकमा अंचल कार्यालय और थाना का वार्षिक निरीक्षण
- Admin Admin
- Nov 29, 2025

सारण, 29 नवंबर (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय, एकमा अंचल और एकमा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया।
इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा तथा थानाध्यक्ष एकमा उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों और चौकीदारों को जन-केंद्रित पुलिसिंग को प्राथमिकता देने और अपराध नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अंचल कार्यालय और थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की गहन जाँच की। अभिलेखों के संधारण में पाई गई त्रुटियों को शीघ्र सुधारने, लंबित कांडों की समीक्षा कर उनका त्वरित निष्पादन करने, तथा कार्यालय एवं थाना परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को महिला परिवादियों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का विधि- सम्मत समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, स्पीडी ट्रायल हेतु कांडों का चयन करने और दागी व्यक्तियों की नियमित जाँच करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
खास तौर पर, 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडों का प्रभार थानाध्यक्ष को स्वयं लेकर उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



