नववर्ष उत्सव की सुरक्षा के लिए एसएसपी ने किया यातायात व्यवस्था का निरीक्षण

नैनीताल, 29 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष के स्वागत और 31 दिसंबर के उत्सवों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने रविवार को जिले के नैनीताल, रूसी, मंगोली, भवाली, भीमताल, कैंची जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए।

एसएसपी ने निर्देशित किया कि सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करें और उच्च अधिकारियों से सतत संपर्क बनाए रखें। यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया कि पर्यटकों और वाहनों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए यातायात को यातायात योजना के अनुसार नियंत्रित किया जाए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों, हुड़दंग मचाने वालों और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ही आगंतुकों और स्थानीय निवासियों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए, ताकि नैनीताल पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे। उन्होंने सभी संचार उपकरणों को सही स्थिति में रखने और नगर नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया। एसएसपी ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नैनीताल पुलिस द्वारा जारी यातायात की अपडेट्स और यातायात योजनाओं का पालन करें, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर