लाेहे से लदे ट्रक काे जीएसटी की टीम ने पकड़ा, कार्रवाई जारी
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
रायपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी में रायपुर जीएसटी की टीम ने धरसींवा के पास लगभग 40 टन टीएमटी बार से लदा ट्रक को पकड़ा है। पकड़े गए माल की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। ट्रक को जब्त करने के बाद धरसींवा थाने में रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 8 बजे स्टेट जीएसटी की टीम ने धरसींवा के पास एक ट्रक को रोका। ट्रक में लोड लोहे के संबंध में पूछताछ की गई तो चालक जवाब नहीं दे पाया। लोहे से जुड़ा कोई बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया। टीम ने तत्काल ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसको धरसींवा थाने में खड़ा कर दिया है।
मामले में आगे संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है। मामले में धरसींवा थाना प्रभारी राजेश दीवान ने आज बुधवार काे जानकारी देते हुए बताया कि बिना बिल के कच्चा माल ट्रक में लोड था, जिसको जीएसटी विभाग की टीम ने पकड़ा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल