एसटीएफ ने 'ऑपरेशन प्रघात' के तहत किया मुख्य आरोपित को गिरफ्तार

गुवाहाटी, 30 दिसंबर (हि.स.)। असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन प्रघात' के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। एसटीएफ केस संख्या 21/2024 की जांच के सिलसिले में फरार मुख्य आरोपित गाजी रहमान (35, कोकराझार) को एसटीएफ की एक टीम ने कोकराझार पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया। इस आशय की जानकारी सोमवार को असम पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई।

इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसटीएफ न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मामले से जुड़े सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा। मामले की जांच अभी भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर