देवरिया : अजीत सिंह की हत्या में फरार 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

देवरिया, 09 अप्रैल (हि.स.)। यूपी एसटीएफ ने बुधवार को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया है। वह शराब तस्कर अजीत सिंह उर्फ जड़ी की हत्या में वांछित था। एसटीएफ ने आरोपित को अग्रिम कार्रवाई के लिए बनकटा पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अभियुक्त प्रमोद सिंह ग्राम अहिरौली का रहने वाला है। वह बिहार में शराब का अवैध तस्करी करता है। वहीं, जंजीरहा गांव का रहने वाला पूर्व प्रधान अजीत सिंह उर्फ जड़ी भी शराब तस्करी करता था। दोनों में व्यवसायिक रंजिश चल रही थी।
दीपावली की रात अजीत सोहनपुर के पंकज जायसवाल के मकान में जुआ खेलने के लिए गया था। तभी प्रमोद ने अपने साथी राजू चौरसिया, अखिलेश उर्फ दारोगा कुशवाहा के साथ मिलकर जड़ी सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी। अजीत सिंह के पिता की तहरीर पर बनकटा पुलिस ने मकान मालिक पंकज जायसवाल, प्रदीप और दीपक उर्फ टमाटर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शूटर अखिलेश उर्फ दारोगा कुशवाहा, राजू चौरसिया शराब के साथ पकड़े जाने के चलते बिहार के हाजीपुर जेल में बंद है।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दोनों से हाजीपुर जेल में पूछताछ की थी। दोनों ने प्रमोद के नाम का जिक्र करते हुए शराब तस्करी में रोड़ा बनने पर हत्या करने की बात कबूल किया। इधर शूटरों के पकड़े जाने पर प्रमोद, पुलिस से छिपकर बिहार में रह रहा था। वह परिवार से मिलकर वापस बिहार जा रहा था, तभी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक