हिसार : एसटीएफ व बदमाशों में मुठभेड़, पांच काबू, दो को लगी गोली

घायल दोनों बदमाश अस्पताल में भर्ती, तीन पुलिस हिरासत में

हिसार, 7 जून (हि.स.)। जिले के गांव सीसवाला के पास एसटीएफ टीम व बदमाशों के

बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में

भर्ती करवाया गया है जबकि तीन बदमाशों को दबोच लिया गया। सदर थाना पुलिस ने पांच आरोपियों

पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों के तार करनाल

में पिछले दिनों फायरिंग करके एक मोबाइल शोरूम संचालक से ​रंगदारी मांगने से जुड़े

हुए हैं और इसी मामले में एक सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम इनका पीछा कर रही थी।

दो

घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं तीन अन्य की गिरफ्तारी की पुलिस

ने पुष्टि नहीं की है और देर शाम तक सदर थाना पुलिस कार्रवाई कर रही थी।

बताया जा रहा है कि करनाल में पर्ची फेंककर मोबाइल शॉप व्यापारी से रंगदारी

मांगने के मामले में एसटीएफ टीम को शनिवार को सूचना मिली थी कि मामले के आरोपी एक गाड़ी

में भिवानी रोहिल्ला—सीसवाला रोड पर कहीं जा रहे हैं। सूचना के बाद एसटीएफ टीम की दो गाड़ियां इन

पांचों युवकों के पीछे लग गई। अचानक गाड़ी पलटने से ये युवक गाड़ी से निकलकर भागने लगे

तो एसटीएफ टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि इस दौरान भाग रहे

युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो युवक घायल हो गए।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों व तीन अन्य को काबू कर लिए। घायलों में बालसमंद

के राहुल और आर्यन शामिल है।

करनाल में की थी वारदात

पुलिस के अनुसार करनाल जिले में चार दिन पूर्व कुछ बदमाशों ने मोबाइल शॉप पर

हवाई फायर कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। करनाल के व्यापारियों ने एसपी गंगाराम पूनिया

से मिलकर आरोपियों के पकड़ने की मांग की थी। आरोपी दो बाइक पर सवार होकर मोबाइल शॉप

पर आये थे। आरो​प है कि उस समय इन बदमाशों ने गोलियां चलाते हुए दरवाजा खोलकर पर्ची

फेंककर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी, जिसका केस करनाल पुलिस ने दर्ज किया था। पुलिस

को सूचना मिली कि इन आरोपियों के तार इस रंगदारी मांगने के मामले से जुड़े हो सकते

हैं। इस पर एक सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने यह कार्रवाई की।

सदर थाना में दर्ज हुआ मामला

इस संबंध में एसटीएफ के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने सदर थाना में शिकायत दी

है। शिकायत के अनुसार बालसमंद निवासी आर्यन व राहुल उर्फ गब्बू, रावलवास कलां निवासी

अंकित, सरसाना निवासी अमित तथा रावलवास कलां निवासी अंकित व वेदप्रकाश उर्फ रामचन्द्र

ने अवैध हथियारों से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करके जानलेवा हमला

किया और सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली।

ये हथियार हुए बरामद

मुठभेड़ व इस दौरान बदमाशों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से

32 बोर का एक अवैध पिस्तोल, 9 एमएमए का एक

पिस्तोल, 38 बोर का एक पिस्तोल, 32 बोर के चार जिंदा कारतूस, 9एमएम का एक जिंदा कारतूस

व 38 बोर के तीन 3 जिंदा कारतूस बरामद किए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर