पलवल के एसवीएसयू का स्टूडेंट्स कबड्डी लीग में दबदबा, यश भाटी बने चंडीगढ़ बुल्स के कप्तान

पलवल, 16 मई (हि.स.)। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एसवीएसयू) ने स्टूडेंट्स कबड्डी लीग के सीजन-5 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विश्वविद्यालय के पांच खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित लीग में जगह बनाई है। पहले चरण में यश भाटी और अमन का चयन हुआ था, जबकि दूसरे चरण में बीटेक के कुनाल, डिप्लोमा मैकेनिकल के रजत और बीकॉम मैकाट्रॉनिक्स के जयवीर सिंह को टीम में शामिल किया गया है।

विशेष रूप से यश भाटी को चंडीगढ़ बुल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है, जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। ये सभी खिलाड़ी एक जून से सोनीपत में शुरू होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। इस कैंप में वे अनुभवी प्रशिक्षकों से कबड्डी की बारीकियां सीखेंगे, ताकि लीग में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। स्टूडेंट्स कबड्डी लीग का आयोजन जून के अंतिम सप्ताह में देश के विभिन्न शहरों में होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर और कुलसचिव प्रो. ज्योति राणा ने शुक्रवार को खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें अकादमिक अधिष्ठाता प्रो. सुरेश कुमार, डीन स्किल फैकल्टी प्रो. आरएस राठौड़, खेल निदेशक डॉ. मनी कंवर सिंह और कबड्डी प्रशिक्षक अनिल कटारिया शामिल हैं, ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

चंडीगढ़ बुल्स के कप्तान यश भाटी ने कहा, “हमारा लक्ष्य लीग में शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करना है।” यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि विश्वविद्यालय के खेल प्रशिक्षण की गुणवत्ता को भी रेखांकित करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर