पानीपत सड़क हादसे में मां बेटा घायल, ड्राइवर मौके से फरार

उपचाराधीन घायल योगेन्द्र

पानीपत, 28 मार्च (हि.स.)। गांव बुआना लाखू के पास एक सड़क हादसे में मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में गन्नौर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार थार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। थार चालक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिक़ायत के अनुसार घायल योगेंद्र और उनकी मां रोशनी देवी सोनीपत के गांव पुगथला के रहने वाले हैं। 26 मार्च को वे शाहपुर, पानीपत में किसी काम से गए थे। वापसी के दौरान बवाना लाखू के पास पुट्ठर मोड पर गन्नौर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार थार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद थार ड्राइवर कुछ देर रुका। जब आसपास कोई नहीं दिखा, तो मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसे में रोशनी देवी का हाथ और योगेंद्र का पैर टूट गया। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और अस्पताल में घायलों के बयान दर्ज किए। योगेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर थार ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर