
पानीपत, 15 मार्च (हि.स.)। पानीपत के गांव आदियाना के मोड़ पर दो व्यक्तियों के शव मिले हैं। शवों से थोड़ी दूरी पर उनकी बाइक भी गिरी हुई थी। दोनों मृतक आपस में मौसेरे भाई थे। इन्हें सड़क पर अचेत अवस्था पड़ा देख राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को उठाकर सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। मृतक जगदीप सिंह के भाई सोमनाथ ने बताया कि वह गांव महराणा का रहने वाला है। उसका भाई जगदीप सिंह अपने मौसेरे भाई अनूप के साथ होली पर गांव आदियाना में अपने साढू के घर होली खेलने जा रहे थे। दोनों बाइक पर सवार होकर दोपहर को घर से निकले थे। शाम के समय परिजनों के पास सूचना आई कि जगदीप और अनूप हादसे का शिकार हो गए हैं। दोनों घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में है। सूचना मिलने पर परिवार वाले सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां पहुंच कर उन्हें पता लगा कि दोनों की मौत हो चुकी है। परिवार वालों का कहना है कि हादसा किस तरह हुआ, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा