सड़क हादसे में तीन युवकों की हुई मौत, परीक्षा देने आया था एक युवक

किशनगंज,05 फरवरी(हि.स.)। वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के समीप एनएच 27 पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पहले डिवाइडर से टकराया उसके बाद अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार 25 से 30 मीटर दूर जा गिरे।स्थानीय एक दुकानदार ने बताया कि दुर्घटना बुधवार की अहले सुबह करीब 3 बजे की है जब सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही बाइक जो कि पूर्णिया के तरफ जा रही थी ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया।

दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवकों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में एक युवक की पहचान आदित्य नारायण और दूसरे की पहचान सुजल के रूप में हुई है जो कि कटिहार जिले के बलरामपुर का निवासी है।जबकि एक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक युवक आदित्य नारायण की मां सुनीता देवी ने बताया कि उनका बेटा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आया था।

हादसे की जानकारी पुलिस के द्वारा परिजनों को दी गई जिसके बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है उसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर