किशनगंज,13अक्टूबर(हि.स.)। जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा हाट के समीप एनएच-327 ई के फ्लाई ओवर के किनारे रविवार को एक महिला का शव मिला। शव के मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। शव को देखने के लिए एनएच पर भारी भीड़ जुट गई।
मृतका की पहचान बनगमा पंचायत के सिंघिया निवासी साबिर आलम की पत्नी रुखसार बेगम के रूप में हुई है। स्थानीय लोगो ने महिला के मौत की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बहादुरगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है, और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि महिला का शव फ्लाई ओवर में मिला है। शव को देखने से प्रथम दृष्टि से हत्या प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने बताया कि मृतिका महिला अपने मायके ताराबाड़ी में थी, उसका पति आज उसे लेकर ससुराल आ रहा था। फिलहाल हत्या है या आत्महत्या ये पुष्टि नहीं हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह