सदस्यता अभियान को गांव-गांव तक ले जाने की है जरूरत : चक्रपाणि
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
भागलपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। सदस्यता अभियान को लेकर राजद जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के बैठक का आयोजन बुधवार को पंचायत भवन तिलकपुर सुल्तानगंज में किया गया, जिसकी अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नट बिहारी मंडल एवं संचालन नगर अध्यक्ष मोहम्मद अफरोज ने किया।
मुख्य अतिथि बिहार बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि सदस्यता अभियान को गांव- गांव ले जाने की जरूरत है। उन्होंने इस अभियान से सभी जाति धर्म के लोगों को जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है। केंद्र एवं राज्य सरकार के विकास योजना में लूट मची है। गांव-गांव में शिक्षा में अलख जगाने की जरूरत है। उन्होंने राज्य, जिला एवं प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही।
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि 16 जनवरी को प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल शाहकुंड का बैठक शाहकुंड में किया जाएगा। देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है। अंबेडकर साहब के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। बैठक में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, मंजर आलम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर