सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने को लेकर सद्भावना मंच की हुई बैठक
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
अररिया, 24 अक्टूबर(हि.स.)।
अररिया के एक निजी होटल के सभागार में गुरुवार को सद्भावना मंच की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ श्यामलाल यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सांसद के एक विरोधाभास बयान को लेकर बिगड़े माहौल और सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखने के लिए सामाजिक भागीदारी पर चर्चा की गई।
साथ ही बैठक में सियासी दलों के प्रतिनिधियों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखने को लेकर तीन प्रस्ताव पारित किया गया।जिसमें मंच की ओर से सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर भविष्य में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली बयानबाजी न करने की अपील करने का निर्णय लिया गया।
मंच की तरफ से प्रशासन और राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया कि अररिया में साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में सभी अपने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें।
मंच की तरफ से तमाम सामाजिक संगठनों और संस्थानों को भी सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी रखने की अपील की गई।मंच की ओर से जिले के लोगों से किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई।अफवाह फैलाने वाले पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर अथवा फॉरवर्ड न करने के साथ ही किसी को भी कानून को हाथ में न लेने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर