
नई दिल्ली, 8 मार्च (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान आरके पुरम सेक्टर-12 निवासी संतोष उर्फबंगाली (43) के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि आरोपित संतोष पहले से घरों में चोरी, आर्म्स एक्ट सहित 30 मामलों में शामिल रहा है। वह सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस का घोषित बदमाश भी है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी हुए तांबे के पाइप बरामद किए हैं।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस इलाके में चोरी और सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस टीम हाल की चोरी की घटनाओं के स्थान पर सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण कर रही थी। तभी पुलिस को एम्स ट्रॉमा सेंटर अस्पताल परिसर में लगे कैमरों में एक चोर दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपित की पहचान कर उसे टावर फैक्टरी रोड के पास से दबोचा। पूछताछ करने पर आरोपित ने एम्स ट्रॉमा सेंटर में चोरी की बात स्वीकार की। आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने एक मार्च को एम्स ट्रॉमा सेंटर के ओटी के पास से तांबे के पाइप चुराए थे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी