विराज प्रोफाइल फैक्ट्री में फिर हादसा, एक मजदूर की मौत

मुंबई, 18 नवंबर (हि.स.)। पालघर की तारापुर एमआईडीसी स्थित विराज प्रोफाइल फैक्ट्री में सोमवार को हुए हादसे में 34 वर्षीय मजदूर परेश राठौड़ की मौत हो गई। राठौड़ नियमित कार्य के दौरान अचानक हुए दुर्घटना का शिकार हुए और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब पिछले एक महीने में औद्योगिक क्षेत्र में पाँच बड़े हादसे हो चुके हैं। इससे पहले 9 अक्टूबर के हादसे में तीन मजदूर घायल हुए थे और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह

   

सम्बंधित खबर