सेजिलिटी इंडिया का आईपीओ 05 नवंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 28-30 रुपये प्रति शेयर
- Admin Admin
- Oct 30, 2024
मुंबई, 30 अक्टूबर (हि.स.)। स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में प्रौद्योगिकी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड का यह आईपीओ निवेशकों के लिए 05 नवंबर को खुलेगा। कंपनी ने इसका मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) 28-30 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड का आईपीओ मंगलवार, 05 नवंबर को खुलेगा, जो 07 नवंबर, 2024 को बंद होगा। निवेशक इसमें न्यूनतम 500 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 500 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड की योजना इस आईपीओ के माध्यम से 2,107 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके लिए मूल्य का दायरा 28-30 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड का प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक इकाई सेजिलिटी बीवी द्वारा 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश पर आधारित है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर निर्गम का मूल्य 2,106.60 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। निर्गम के पूरी तरह बिक्री पेशकश पर आधारित होने से कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई आय नहीं होगी और पूरी राशि विक्रेता शेयरधारकों को जाएगी। इस आईपीओ प्रस्ताव में कर्मचारी आरक्षण प्रक्रिया में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों के लिए 2 रुपये की छूट शामिल है।
उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु स्थित सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड एक विशुद्ध स्वास्थ्य सेवा केंद्रित सेवा प्रदाता कंपनी है। इसके ग्राहकों में भुगतानकर्ता (अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनियां, जो स्वास्थ्य सेवाओं की लागत का वित्तपोषण और प्रतिपूर्ति करती हैं) और प्रदाता (मुख्य रूप से अस्पताल, चिकित्सक और नैदानिक और चिकित्सा उपकरण कंपनियां) शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर