लखनऊ,02 अगस्त (हि.स.)। सहकार भारती की उत्तर प्रदेश इकाई ने गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कुशल निर्देशन में देश के गांव, गरीब, किसान एवं उद्यम करने वाले हर व्यक्ति एवं महिला के उत्थान को ध्यान में रखकर बनाई गयी नई सहकारी नीति 2025 का स्वागत किया है। सहकार भारतीय उ.प्र. के प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में शनिवार को बैठक कर नई सहकारी नीति 2025 के लागू किए जाने पर खुशी जताई गयी और सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री अरविन्द दुबे एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डी.पी.पाठक उपस्थित थे। डॉ. अरूण कुमार सिंह ने बताया ‘‘भारतवर्ष में प्रथम राष्ट्रीय सहकारी नीति 2002 में आयी। इसी क्रम में बहुराज्यीय सहकारी समिति 2002 में बनी, जिसके अंतर्गत सहकारी आंदोलन के विकास में उतार-चढ़ाव आता रहा। आंदोलन में अनेक प्रकार की विसंगतियों के परिदृश्य में विविध संशोधन बहुराज्यीय सहकारी अधिनियम वर्ष 2002 में किए गए थे, किंतु आंदोलन के अधिक गतिशीलता हेतु समावेशी राष्ट्रीय सहकारी नीति पर केंद्र सरकार द्वारा गंभीरता से विचार कर गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देशन में द्वितीय सहकारी नीति का अनावरण 24 जुलाई 2025 को देश के प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित की गयी।
अरविन्द दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 के मुख्य उद्देश्य सहकारी क्षेत्र का जीडीपी में तीन गुना योगदान करना, सहकारी समितियों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि, 50 करोड़,नये/निष्क्रिय सदस्यों को सक्रिय कर सहकारी समिति से जोड़ना, हर गांव में एक सहकारी समिति की स्थापना और हर तहसील में नाबार्ड की सहयोग से एक मॉडल सहकारी गांव की स्थापना, सहकारी नीति से क्षेत्रीय विस्तार से रोजगार एवं युवा सहभागिता काे आगे बढ़ाना है। बैठक में कैलाश नाथ निषाद, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह चौहान, सतीश कुमार दीक्षित एवं डॉ. सत्येन्द्र त्रिपाठी आदि लखनऊ महानगर एवं जिला इकाई के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



