सहारनपुर जिले में खेत पर उतरा सैन्य हेलीकॉप्टर, दोनों पायलट सुरक्षित
- Admin Admin
- Jun 06, 2025
लखनऊ, 06 जून(हि.स.)। भारतीय वायु सेना का सैन्य हेलीकॉप्टर शुक्रवार को सहारनपुर जिले के जोधेबांस गांव में उतारा गया और इस दौरान उसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित रहे। वहीं हेलीकॉप्टर को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।
वायु सेना, एयरबेस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त जिले के सरसावा एयरबेस से अपाचे हेलीकॉप्टर रूटीन अभ्यास कर रहा था। हेलीकॉप्टर के कंट्रोल पैनल में चेतावनी संकेत दिखने लगा तो उसमें सवार पायलटों ने जोधेबांस गांव के एक खेत में सावधानीपूर्वक लैंडिंग करायी। यह एक प्रीकॉशनरी लैंडिंग थी। लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर को सरसावा एयरबेस वापस लाया गया। इस दौरान सहारनपुर जिले के पुलिस अधिकारी एवं चिलकाना थाना के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



