पानीपत: साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर निकाले रुपए

पानीपत, 20 मार्च (हि.स.)। पानीपत में साईबर अपराधियों ने गांव नौल्था के युवक को निशाना बनाया। गुरुवार काे गांव नौल्था के रहने वाले सुनील जो टू-व्हीलर फाइनेंस का काम करता है । उसके बैंक खाते से हैकर्स ने 97,997 रुपए उड़ा लिए।

सुनील के अनुसार, 24 दिसंबर को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल उठाते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और करीब डेढ़ घंटे तक बंद रहा। जब फोन चालू हुआ तो उन्हें बैंक खाते से पैसे निकलने के मैसेज मिले। सुनील ने तुरंत साइबर हब में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वहां से कोई ठोस समाधान नहीं मिला।

कई दिनों तक इंतजार करने के बाद, 19 मार्च को थाना इसराना में मामला दर्ज कराया गया। साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक, हैकर्स पहले टारगेट के बैंक खाते की जानकारी जुटाते हैं। फिर किसी बहाने फोन कॉल कर उसे हैक कर लेते हैं। फोन बंद होते ही वे व्यक्तिगत जानकारी और फोटो आईडी का दुरुपयोग कर खाते से पैसे निकाल लेते हैं। जब तक फोन दोबारा चालू होता है, तब तक ठगी हो चुकी होती है। थाना इसराना एसएचओ ने बताया कि 19 मार्च को सुनील द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है चूंकि मामला साइबर अपराध से जुड़ा है इसलिए इस मामले की पूरी जानकारी जिला साइबर क्राइम शाखा को भेज दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर