
जींद, 6 जून (हि.स.)। हिसार के सांसद जयप्रकाश ने कहा कि हरियाणा में सुशासन के नाम पर भाजपा की सरकार बनी, लेकिन वास्तव में सुशासन कहीं नहीं है। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर एचपीएससी का उदाहरण दिया और कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार ने केवल परीक्षा रद्द की लेकिन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
सांसद जयप्रकाश शुक्रवार को उचाना के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इनेलो और जेजेपी को भाजपा की बी टीम करार दिया। सांसद ने
राहुल गांधी के समर्थन में बोलते हुए कहा कि वह सिर्फ एक सांसद नही बल्कि नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सरकार को झुकने पर मजबूर किया। इनेलो पर तीखा प्रहार करते हुए सांसद ने कहा कि यह पार्टी भाजपा की बैसाखी बन गई है। विधानसभा चुनाव में इनेलो के नेता भाजपा के इशारे पर काम करते रहे हैं। जेजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने पांच साल तक सत्ता का लाभ उठाया। उन्होंने उचाना के लोगों का धन्यवाद किया कि उन्होंने जेजेपी को सबक सिखाया। सांसद ने कहा कि जेजेपी नेता कार्यकर्ताओं के साथ दोहरा व्यवहार करते थे। उन्होंने कहा कि जेजेपी और इनेलो को तो कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा रात को सपने में दिखते हैं। यह लोग परेशान हैं और बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा