सज्जाद लोन ने हंदवाड़ा के मुख्य बाजार में डिवाइडर को तत्काल हटाने का किया आग्रह
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने आज हंदवाड़ा के मुख्य बाजार में डिवाइडर को तत्काल हटाने का आग्रह किया है। उन्होंने बाधाओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में वृद्धि का हवाला दिया।
एक्स के माध्यम से सज्जाद लोन ने कहा कि हंदवाड़ा के मुख्य बाजार में डिवाइडर लगाए गए हैं। हंदवाड़ा शहर की सड़कें डिवाइडर के लिए पर्याप्त चौड़ी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इससे दुर्घटनाएँ हुई हैं। कल एक युवक चमत्कारिक रूप से बच गया। उन्होंने कहा कि डिवाइडर को तत्काल हटाने की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता