सज्जाद लोन शोक जताने के लिए गए संसद सदस्य इंजीनियर राशिद के घर

श्रीनगर 27 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद लोन गुरुवार को संसद सदस्य इंजीनियर राशिद के मावर स्थित घर गए और उनके चचेरे भाई मुश्ताक अहमद शेख के निधन पर शोक जताया।

लोन के साथ एडवोकेट बशीर अहमद और पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी थे। वे विधायक लंगेट शेख खुर्शीद और संसद सदस्य इंजीनियर राशिद से मिले और परिवार के साथ हमदर्दी जताई। उन्होंने मरने वाले के लिए दुआ की और परिवार को दुख सहने की हिम्मत दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर