सकीना इटू ने कुलगाम में हुई रहस्यमय मौतों की न्यायिक जांच की वकालत की

जम्मू, 19 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने आज दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई रहस्यमय मौतों की न्यायिक जांच की वकालत की।

जम्मू में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने परिवार की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि अगर वे चाहते हैं कि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए तो ऐसा होना चाहिए ताकि कोई संदेह न रहे।

पुलिस के अनुसार राजौरी निवासी मोहम्मद शौकत बजाड़ का शव कुलगाम के माह में वैशॉ नाले से बरामद किया गया जो काजीगुंड में रह रहा था। उसके भाई रियाज अहमद बजाड़ का शव भी गुरुवार को उसी इलाके से जल निकाय से बरामद किया गया।

शिकायत पर मंत्री सकीना इटू ने बताया कि मामले की समीक्षा के लिए एक उप-समिति गठित की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट रूप से कहा है कि छह महीने के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

जब उनसे राज्य का दर्जा बहाल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई दलील नहीं है बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का एक उचित दावा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग कुछ नया नहीं मांग रहे हैं। यह शुरू से ही हमारा रहा है। अगर जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है तो हमें राज्य का दर्जा वापस मिलना चाहिए। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों की सामूहिक मांग है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर