कृषि विज्ञान केंद्र में उन्नतिशील बीज बिक्री आरंभ

मीरजापुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बरकछा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मटर, मसूर, चना व सरसों के उन्नतिशील बीज बिक्री आरंभ हो गई है। केंद्र अध्यक्ष डाॅ. श्रीराम सिंह ने बताया कि रबी मौसम में बुवाई के लिए मटर की नवीन उन्नतिशील प्रजाति उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि आईपीएफ 4-14, आईपीएफडी 12-2 और आईपीएफडी 13-2, मसूर आईपीएल 315, आईपीएल 526 एवं आईपीएल 220, चना आईपीसीएल 4-14, आईपीसी 2010-134, आईपीसी 2011-112 तथा सरसों राधिका, बृजराज, गिरिराज, डीआरएमआर 150-35 एवं आरएच 725 का फाउंडेशन बीज बिक्री के लिए सीमित मात्रा में उपलब्ध है। इच्छुक किसान केंद्र से नकद भुगतान कर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर खरीद सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर