उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने किया प्रदर्शन 

लखनऊ, 07 फरवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचकर आयोग के लिए सफेद चादर भेंट किया। समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने जोर जबरदस्ती कार्यालय में घुसने की शिकायत भी की।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव आयोग को महत्वहीन बताने और सफेद चादर चढ़ाने वाला दिये गये बयान के बाद पार्टी के नेताओं ने दिनभर प्रदर्शन किया। लखनऊ में चुनाव आयोग के विरूद्ध विवादित होर्डिंग लगाई गयी तो उसके तुंरत बाद ही वाराणसी में समाजवादी नेताओं ने चुनाव आयोग का पिंडदान कर दिया।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापार सभा के नेताओं ने चुनाव आयोग पर भाजपा सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। इसी तरह पीलीभीत, कन्नौज जनपदों में चुनाव आयोग के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हाथों में सफेद चादर लेकर मौन धारण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर