सांबा पुलिस की कार्रवाई, अवैध खनन में प्रयुक्त 5 वाहन जब्त

जम्मू,, 3 मई (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने पुलिस थाना सांबा और घगवाल की सीमा क्षेत्र में 5 वाहनों को जब्त किया है, जो निर्माण सामग्री के अवैध खनन एवं परिवहन में लगे हुए थे। एसएचओ थाना सांबा, इंचार्ज पुलिस पोस्ट सुपवाल तथा इंचार्ज पुलिस पोस्ट राजपुरा के नेतृत्व में गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने दो डंपर और तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त कीं जो अवैध खनन सामग्री के परिवहन में उपयोग हो रही थीं। जब्त किए गए वाहनों को भूविज्ञान एवं खनन विभाग सांबा को कानूनी कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया है। सांबा पुलिस द्वारा यह सख्त कदम खनन माफिया पर लगाम कसने और प्राकृतिक संसाधनों के वैध दोहन को रोकने के लिए उठाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर