सांबा पुलिस ने अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 5 डंपर जब्त
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
सांबा, 19 दिसंबर (हि.स.)। सांबा में अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने सांबा और घगवाल पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन खनन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे पांच डंपर जब्त किए हैं। घगवाल पुलिस स्टेशन के एसएचओ सांबा पुलिस स्टेशन के सुपवाल और मानसर पुलिस पोस्ट के प्रभारी और घगवाल पुलिस स्टेशन के राजपुरा पुलिस पोस्ट के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए पंजीकरण संख्या जेके21सी-2988, जेके02Cजी-2974, जेके02Cजी-2974, जेके21g-6049, जेके21डी-9880 और जेके21जी-7597 वाले पांच डंपर जब्त किए हैं।
जिनका इस्तेमाल क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन खनन के लिए किया जा रहा था। उपर्युक्त वाहनों को सांबा पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सांबा के भूविज्ञान एवं खनन विभाग को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



