सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पड़ी भारी, दाे महिलाओं पर केस दर्ज
- Admin Admin
- Jul 14, 2025

संभल, 14 जुलाई (हि.स.)। सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहने के लिए युवतियां क्या-क्या करती हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। ऐसा ही एक मामला असमौली थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहाँ दाे युवतियाेंं ने सोशल मीडिया पर खुद काे चर्चा में लाने के लिए अश्लील टिप्पणियों वाले वीडियो पोस्ट किए। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इन महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंसूरपुर पुलिस चौकी प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि आरोपी युवतियां इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो अपलोड करती हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी अपलोड किए गए हैं, जिनमें वे अभद्र भाषा का प्रयोग और अश्लील इशारे कर रही हैं। इनके वीडियो देखकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और पुलिस से शिकायत की। मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवतियाें के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक