सपा विधायक और सांसद के झगड़े का परिणाम है संभल घटना : सुरेन्द्र मैथानी

कानपुर, 30 नवम्बर (हि.स.)। संभल की घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है, जहां एक तरफ सपा भाजपा सरकार को निशाने पर ले रही है तो वहीं भाजपा सपा पर ही पूरा दोष मढ़ रही है। भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने शनिवार को साफ कहा कि संभल की घटना सपा विधायक और उनके सांसद के आपसी झगड़े का परिणाम है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

गोविन्दनगर से भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि संभल की घटना कोई आकस्मिक घटना नहीं है। समाजवादी पार्टी के विधायक और सांसद के लोग ही आपस में भिड़े हैं। जिला प्रशासन की जो रिपोर्ट है और जो मीडिया के जरिये देख रहे हैं उसके आधार पर हम यह कह सकते हैं कि दोनों तरफ के जो लोग हैं वह समाजवादी पार्टी के लोग हैं। जिन्होंने इतना बड़ा कांड करके पूरे संभल व उत्तर प्रदेश एवं देश को बदनाम किया। शायद वह लोग भूल रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में जीरो टालरेंस के आधार पर कानून व्यवस्था वाली योगी सरकार में जांच के उपरांत ऐसे लोगों को भुगतना पड़ेगा। उसकी भरपाई भी उन्ही लोगों से की जाएगी। ऐसा उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा पहले भी दंगाई के साथ किया गया है। इस पर समाजवादी पार्टी केवल यह नाटक न करे कि प्रतिनिधिमंडल भेज अपने विधायक व सांसद के झगड़े का पटाक्षेप हो सके। एलआईयू और प्रशासन की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे, तब जनता के सामने इनका असली चेहरा उजागर होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर