समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में लगे मतदान अधिकारियों पर लगाये आरोप
- Admin Admin
- Jan 27, 2025

लखनऊ, 27 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा को एक ज्ञापन भेजकर मिल्कीपुर उपचुनाव के लगे मतदान अधिकारियों पर आरोप लगाये हैं। उन्होंने भेजे गये ज्ञापन में कहा है कि 273 मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान अधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर दिव्यांग एवं पच्चासी वर्ष आयु के ऊपर के लोगों के घर जाकर मतदान कराया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गये ज्ञापन में कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा के पोलिंग स्टेशन 232 महुलहरा में मतदान अधिकारी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर मतदाता के घर जाकर मतदान कराते हुए वीडियो का क्लीप निर्वाचन आयोग को भेजा है। इसी तरह भाजपा के दबाव में सेक्टर प्रभारियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन लगातार चुनाव प्रचार व मतदान का दबाव बना रहा है।
---------------