भागलपुर, 02 फ़रवरी (हि.स.)। सामाजिक संगठनों की संयोजन इकाई समन्वय समिति की बैठक रविवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक का संचालन प्रकाश चंद्र गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार रामा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समन्वय समिति के 25 वर्ष से अधिक पूरा होने के उपरांत महा सम्मेलन करने का निर्णय किया गया। सदस्यों ने कहा कि समन्वय समिति ने अतीत में भागलपुर की समस्याओं के समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
बिजली, पानी, स्वास्थ्य और रेल सुविधाओं को लेकर समिति लंबे समय से संघर्ष रत रहा है। जिसका परिणाम सकारात्मक आया है। आज इसे बेहतर संगठनिक स्वरूप देने की आवश्यकता है। इसलिए एक महासम्मेलन आयोजित कर पुराने और नए सदस्यों को फिर से जोड़कर आगे बढ़ाने का कार्यक्रम तय किया गया। यह सम्मेलन भागलपुर बांका और मुंगेर के संगठनों को मिलाकर बनाया जाएगा। जिसमें संपूर्ण क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हित कर आगे का कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
बैठक में सरकार से मांग किया गया कि भागलपुर से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ की जाए। सदर अस्पताल स्थित मॉडल हॉस्पिटल का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण मॉडल हॉस्पिटल किया जाए। अंगिका भाषा की उपेक्षा की गई है। जिससे पता चलता है कि सरकार के द्वारा अंग क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। इसलिए सरकार से मांग किया जाता है कि अंगिका को नवीं अनुसूची में शामिल कर अंगिका को क्षेत्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया जाए। सम्मेलन में एक आयोजन समिति का गठन किया गया।
समिति में सर्वसम्मति से प्रकाश चंद्र गुप्ता, संयोजक, मोहम्मद महबूब आलम, जीनी हमिदी, मंजर आलम, मोहम्मद मिंटू कलाकार, अनीता शर्मा, बीना सिन्हा, डॉक्टर फारूक अली, डॉ मनोज कुमार, कमल जायसवाल, बाबूलाल पोद्दार, मोहम्मद वाकिर और संजय कुमार कार्यालय प्रभारी मनोनित किये गये। बैठक में मोहम्मद तकी अहमद जावे, इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा, कमल जायसवाल, बाबूलाल पोद्दार, वीर शिवाजी, वीणा सिन्हा, जिनी हमीदी सहित कई लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर