‘संविधान दिवस’ पर संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार को ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी।
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री, संसद सदस्य, दिल्ली स्थित मिशनों के प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति भी दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्वागत भाषण देंगे।
इस अवसर पर आयोजित किए जा रहे अन्य कार्यक्रमों का विवरण इस प्रकार है :
(i) भारत के संविधान को अंगीकृत किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट का विमोचन।
(ii) “भारत के संविधान का निर्माण: एक झलक” और “भारत के संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा” शीर्षक से प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन।
(iii) भारत के संविधान की कला को समर्पित पुस्तिका का विमोचन।
(iv) संस्कृत में भारत के संविधान का विमोचन।
(v) मैथिली में भारत के संविधान का विमोचन।
इस अवसर पर भारतीय संविधान की महिमा, इसके निर्माण और इसकी ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाते हुए एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा