
पानीपत, 20 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह शराब पीने का आदी था। आशंका है कि उसने नशे में यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। दामू साहनी नामक युवक ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। पिछले कुछ महीनों से वह पानीपत के समालखा के गांव चुलकाना में रहता है। मृतक उसका छोटा भाई राजू साहनी था।
वह विवाहित था और दो बच्चों का पिता था। वह पेशे से वह राजमिस्त्री था और शराब पीने का आदी था। रविवार सुबह साथी मजदूर उससे काम पर जाने के लिए बुलाने आए। यहां पहुंचने के बाद श्रमिकों ने देखा कि उसके कमरे का दरवाजा बंद है। काफी देर आवाज लगाने के बाद भी भीतर से कोई जबाब नहीं मिली। इसके बाद गेट के नीचे से झांक कर देखा, तो वह लटका हुआ दिखाई दिया।
अनहोनी की आशंका होने के चलते आवाज लगाकर उसके भाई व अन्य लोगों को मौके पर बुलाया। दरवाजा तोड़ कर भीतर घुसे, तो वह लोहे की एंगल पर फंदे से पर लटका मिला। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा