झज्जर : गोदाम में लगी आग बुझाने के लिए आगे आए संघ कार्यकर्ता

-पटाखे की चिंगारी गिरने से हुआ हादसा

झज्जर, 14 मार्च (हि.स.)। शहर में बुद्धौ माता मंदिर के पास स्थित कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार अल सुबह आग लगने से कई लाख रुपये का नुकसान हो गया। नजदीक ही स्थित मंदिर में सेवा कार्य कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के सहयोग और दमकल दस्ते की कोशिशें से आग पर काबू पाया जा सका। बताया गया है कि यह आग किसी बच्चे द्वारा छोड़े गए पटाखे की चिंगारी से लगी।

झज्जर में बुद्धौ माता मंदिर के निकट सुनील नाम की महिला कबाड़ का व्यवसाय करती हैं। यहां उनका काफी बड़ा गोदाम है। इस गोदाम में अन्य प्रकार के पुराने सामान के अलावा बड़ी मात्रा में प्लास्टिक स्क्रैप भी रहती है। गोदाम की मालिक सुनील ने बताया कि गुरुवार की शाम वह और उनके यहां काम करने वाले अन्य लोग गोदाम को सुरक्षित बंद करके अपने घरों के लिए निकल गए थे। शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके गोदाम में भीषण आग लगी हुई है। वह मौके पर पहुंची तो आरएसएस के जिला कार्यवाह महेंद्र बंसल और उनके साथी बचाव कार्य में लगे हुए थे कुछ देर बाद दमकल रास्ता भी दमकल गाड़ी के साथ घटनास्थल पहुंच गया और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। लेकिन इस घटना में उनको कई लाख रुपये का नुकसान हो गया। लाखों रुपये का स्क्रैप और उनकी एक टाटा ऐस गाड़ी जल गई।

महेंद्र बंसल ने बताया कि वह उसे संघ के कई अन्य कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह है प्रसाद गिरी मंदिर में आयोजित होने वाले भंडारे के सेवा कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान उन्हें निकट स्थित गोदाम से बहुत कल दूंगा उसका हुआ दिखाई दिया तो सभी कार्यकर्ता बचाव के लिए दौड़े। गोदाम का गेट खोलकर बचाव कार्य शुरू किया गया। जलने से बचे हुए सामान को आग से दूर हटाया गया। जिससे आज की चेन टूट गई और आग आगे बढ़ने से रुक गई। अन्यथा हादसे में अत्यधिक नुकसान हो सकता था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दमकल दस्ते और पुलिस की देरी से आने की शिकायत की। गोदाम की मालिक सुनील ने बचाव कार्य में मदद करने के लिए आरएसएस कार्यकर्ताओं की मुक्त कंठ से सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर