हिसार : एचटीएम थाना में चल रहे दो कानून, एक देश का दूसरा पुलिस थाने का : संजय चौहान
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

अपनी मनमर्जी से मुकदमा दर्ज और खारिज कर रही एचटीएम थाना पुलिस
हिसार, 13 जून (हि.स.)। जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने कहा है कि शहर
के एचटीएम थाना में दो-दो कानून चल रहे हैं। एक देश का कानून और दूसरा पुलिस थाने का
अपना कानून जिसके तहत पुलिस अपनी मनमर्जी से मुकदमा दर्ज और खारिज कर देती है और अपनी
मर्जी ही किसी के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज कर देती है।
ऐसा ही एक मामला मोनिका कबीरपंथी के केस में सामने आया है जिसमें पुलिस ने
पीडि़ता की शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय उसी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया
है। इसके साथ ही पुलिस ने संजय चौहान के खिलाफ भी झूठा और मनगढंत मुकदमा दर्ज किया
है। संजय चौहान ने बताया कि सेक्टर 1-4 निवासी मोनिका के खिलाफ पीडि़ता मोनिका कबीरपंथी
ने जान से मारने, जातिसूचक गाली देने की शिकायत दी थी जिस पर पहले तो पुलिस ने उसकी
शिकायत ही फाड़ दी थी और उसमें से जातिसूचक शिकायत को हटाकर दूसरी शिकायत देने की बात
कही। इसके बाद पुलिस ने अपनी मनमर्जी से आरोपियों का पक्ष लेते हुए पीडि़ता को ही प्रताडि़त
करना शुरू कर दिया जिसके बाद इसकी शिकायत एसपी हिसार को की गई।
इस मामले में एक अनुसूचित जाति के नेता द्वारा आरोपी पक्ष का साथ देने पर पीडि़ता
मोनिका कबीरपंथी ने सेक्टर 1-4 में स्किट (नाटिका) के माध्यम से ऐसे लोगों का मुंह
काला करने की बात कही थी जिसमें संजय चौहान भी साथ थे। इसके बाद सेक्टर 1-4 निवासी
आरोपी मोनिका ने तैश में आकर संजय चौहान व मोनिका कबीरपंथी के खिलाफ एचटीएम थाना में
उसे जान से मारने की धमकी देने, उसका पीछा करने और उसका मोबाइल फोन छीनकर तोडऩे का
आरोप लगाते हुए शिकायत दी।
संजय चौहान ने शुक्रवार काे कहा कि पुलिस की यह मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। विभिन्न अनुसूचित
जाति के संगठनों को एकजुट कर पीडि़ता मोनिका कबीरपंथी को न्याय दिलाया जाएगा और पुलिस
की इस भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ एचटीएम थाना के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर