
जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)।
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की एमए के प्रथम और तृतीय वर्ष की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंभु कुमार झा ने बताया कि शनिवार को कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने परीक्षा केंद्राधीक्षक और अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने बताया कि परीक्षा केवल विश्वविद्यालय परिसर में ही आयोजित होगी, जो 24 से 28 मार्च तक दो पारियों में चलेगी। प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित