बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाे रहे अत्याचार को लेकर संत समाज व हिंदू संगठनाें में उबाल, बाेले- अब चुप नहीं बैठने वाले

हरिद्वार, 19 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं हो रहे अत्याचार के विरोध में साेमवार काे हिंदूवादी नेता संजीव चौधरी के आवास पर संत समाज व हिंदू संगठनाें के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद हरिद्वार से मिलकर भारत सरकार के माध्यम से देश के संत व हिंदू समाज के गुस्से को यूएनओ तक उठाने पर विचार किया गया। साथ ही बांग्लादेश के दूतावास पर विरोध दर्ज कराने का विचार बनाया।

बाबा हठयोगी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार बंद नहीं हो रहे हैं। हाल के प्रधानमंत्री भी बांग्लादेश के अत्याचारियों को संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। अब भारत का संत और हिंदू समाज चुप बैठने वाला नहीं है। इस विषय पर सभी संतों और हिंदू संगठनों से देश भर में वार्ता की जा रही है। महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि बांग्लादेश सत्ता पलटने के बाद जो लोग हिंदू समाज पर अत्याचार कर रहे हैं, उनको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भारत साधु समाज के महामंत्री महंत ऋषिश्रवानंद ने कहा कि दुनिया के काेने-कोने में रहने वाले हिंदू समाज को भारत के संत और हिंदू अकेला नहीं छोड़ेंगे। अब दुनिया को ये बताने का समय आ गया है कि हिंदू हर भाषा में निपुण है और हर भाषा में जवाब दे सकता है। बांग्लादेश के हिंदू को जब तक न्याय नहीं मिलता है, हम सब चुप बैठने वाले नहीं है। अब आर-पार की बात होगी। महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि व रामविशाल दास ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदू खुद को अकेला मत समझें। भारत के सभी संत और हिंदू समाज के लोग उनके साथ हैं। हम सब पूरे देश में वार्ता कर रहे हैं और जल्दी ही बड़ी योजना उनके हित में बनने जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर