आरजी कर की पीड़िता के माता-पिता से क्यों नहीं मिले अमित शाह, भाजपा के शांतनु ने बताई वजह

कोलकाता, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आर.जी. कर अस्पताल की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात नहीं की, जिसके कारण सवाल उठने लगे हैं। इस मुलाकात के लिए पीड़िता के माता-पिता ने शाह को पत्र भी लिखा था।

कुछ सूत्रों ने दावा किया था कि शाह का पीड़िता के माता-पिता से मिलने का कार्यक्रम है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस पर केंद्रीय जहाज राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने मंगलवार‌ को सफाई देते हुए कहा कि शाह की इच्छा थी, परंतु समय की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पाया। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यह मुलाकात हो सकती है।

शनिवार रात को कोलकाता पहुंचे अमित शाह ने रविवार को कई सरकारी और पार्टी कार्यक्रमों में भाग लिया और उसी रात दिल्ली लौट गए। शांतनु का कहना है कि शाह के पास समय कम था, इस कारण वे पीड़िता के माता-पिता से नहीं मिल सके। उन्होंने कहा कि शाह की इच्छा थी, लेकिन कार्यों की अधिकता के चलते यह मुमकिन नहीं हो पाया। आने वाले समय में वे उनसे मिल सकते हैं।

शांतनु ने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़िता के माता-पिता द्वारा भेजे गए पत्र का जवाब देना शाह का निजी मामला है, और वे भविष्य में इसका जवाब दे सकते हैं। वहीं, गृह मंत्रालय की ओर से भी इस मुलाकात के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी। राज्य भाजपा के कुछ नेताओं ने शाह के पीड़िता के परिवार से मिलने की अटकलें जरूर लगाईं, लेकिन इस संबंध में कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं था।

शनिवार रात कोलकाता पहुंचने के बाद शाह न्यू टाउन के एक होटल में ठहरे। रविवार सुबह उन्होंने बीएसएफ के एक कार्यक्रम में भाग लिया और फिर न्यू टाउन लौटकर कुछ समय बाद सॉल्ट लेक के ईस्ट जोनल कल्चर सेंटर (ईजेडसीसी) में भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम समाप्त होते ही वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर