पांचों प्रमंडलों में संथाल का रहा सबसे उत्कृष्ट रिजल्ट, 94.34 प्रतिशत बच्‍चे उतीर्ण

रांची, 27 मई (हि.स.)। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मंगलवार को जारी बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट में इस बार पांचों प्रमंडलों में से सबसे उत्कृष्ट रिजल्ट संथाल परगना का रहा। यहां का रिजल्ट 94.34 प्रतिशत रहा। वहीं सबसे खराब स्थिति कोल्हान प्रमंडल का रहा। यहां मात्र 85.78 प्रतिशत बच्चेा ही परीक्षा में उतीर्ण हो सके। दक्षिणी छोटानागपुर रांची प्रमंडल के 87.30 प्रतिशत बच्चे उतीर्ण हुए, जबकि उत्त‍री छोटानागपुर का रिजल्ट 93.55 प्रतिशत तथा पलामू प्रमंडल के 10 वीं का रिजल्ट का प्रतिशत 93.26 रहा।

एसटी के 54386, एससी के 16200 और ओबीसी के 24131 छात्र पास

जैक की ओर से जारी 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट में इस बार एसटी कैटेगरी के 54386 छात्र उतीर्ण हुए हैं, जबकि एससी कैटेगरी के 16200 तथा ओबीसी कैटेगरी से 24131 छात्र पास हुए हैं। वहीं जेनरल कैटेगरी की बात की जाए तो इस बार इस कैटेगरी से दो लाख 43 हजार 880 छात्र उतीर्ण हुए हैं।

वहीं यदि लडके और लडकियों की बात की जाए तो जेनरल कैटेगरी में एक लाख 10 हजार 898 लडके, जबकि एक लाख 32 हजार 982 लडकियां उतीर्ण हुई हैं।

इसी प्रकार एससी कैटेगरी में आठ हजार दो सौ 94 लडके और सात हजार नौ सौ छह लडकियां, एसटी कैटेगरी में 24 हजार 542 लडके, जबकि 29 हजार 944 लडकियां उतीर्ण हुई हैं। इसके अलावा ओबीसी कैटेगरी में 12 हजार चार सौ 87 लडके तथा 11 हजार 644 लडकियां उतीर्ण हुईं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर