सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत, एक घायल

भागलपुर, 17 जून (हि.स.)। जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर मंगलवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना लालू कित्ता गांव के समीप सुबह करीब 11:00 बजे हुआ। जब एक तेज रफ्तार हाईवा ने पीछे से एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी पूरब टोला गांव निवासी गंदो साह का पुत्र डब्लू साह (45) और सुगन साह का 19 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप में की गई है।

इस दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक जगत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल, कहलगांव में भर्ती कराया गया है। घायल जगत कुमार ने बताया कि वे तीनों युवक मोटरसाइकिल से एकचारी से बाराहाट की ओर जा रहे थे। जैसे ही लालू कित्ता के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक हाईवा ने उन्हें जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डब्लू साह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोनू कुमार और जगत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत अनुमंडल अस्पताल, कहलगांव पहुंचया। जहाँ इलाज के दौरान मोनू कुमार ने भी दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने बताया कि मोनू के सिर और छाती में गहरी चोटें थीं। जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डब्लू साह अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। वह परिवार मे एक मात्र कमाने बाला था। जिनकी अचानक मौत से पूरे घर में मातम पसर गया है।

मृतक मोनू कुमार अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वह पढ़ाई के साथ-साथ पिता के कामकाज में हाथ बंटाया करता था। उसकी मौत से परिजन बार बार अचेत हो रहे हैं। इधर कहलगांव पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की करवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर