अनियंत्रित हाईवा की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित हाईवा और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत मौके पर ही हो गई।

घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार चालक भी तेज रफ्तार में था और उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। टक्कर होते ही वह जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा। जहां उसे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस मृतक की शिनाख्त में लगी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर