पटना, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा स्वीप लोगो का अनावरण किया गया।
गुरुवार को सारण शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल द्वारा संयुक्त रूप से स्वीप लोगो का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, पंचायती राज पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस किरण शर्मा, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा कुमारी, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार, सहित जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ स्वीप कोषांग के संतोष कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह मौजूद थे।
मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर जाएं अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें: जिलाधिकारी
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सारण में 6 नवंबर को मतदान है, इस चुनाव में जन भागीदारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप लोगो के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को 6 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की जा रही है।
उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जागरुकता को लेकर क्विज, निबंध, रील्स बनाने सम्बंधी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। सभी मतदाता स्वयं और दुसरे को भी प्रेरित कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है।
लो वीटीआर वाले मतदान केंद्रों पर चल रहा विशेष अभियान
वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में 6 नवंबर को सारण के सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



