हल्द्वानी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। सारथी फाउंडेशन ने एक बार फिर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के साथ हर्षोल्लास से दीपावली मनाई। मां जगदम्बा बैंक्विट हॉल, मुखानी में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नवीन पंत सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने उपस्थित लोगों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी गिरीश नैनवाल जी को सम्मानित किया गया। उन्होंने सारथी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मकता फैलाते हैं।
संस्था के अध्यक्ष नवीन पंत ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली केवल रोशनी का पर्व ही नहीं, बल्कि साफ-सफाई और एकता का भी प्रतीक है। हमें इस पर्व पर अपने घरों के साथ-साथ अपने आसपास के क्षेत्र को भी साफ-सुथरा रखना चाहिए। साथ ही, हमें इस खुशी को कमजोर वर्गों के साथ बांटना चाहिए ताकि सभी लोग इस पर्व का आनंद ले सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और अतिथियों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही, कविता पाठ, विचार-विमर्श और मिष्ठान वितरण के माध्यम से इस पर्व को और भी यादगार बनाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता