सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी यात्रा, एकता का दिया संदेश

बाराबंकी, 20 नवंबर (हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक शरद अवस्थी के नेतृत्व में पंच मुखी हनुमान मंदिर से भव्य रन फॉर यूनिटी पद यात्रा निकाली गई। यह यात्रा रामनगर कस्बा होकर महादेवा ऑडिटोरियम तक उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कई स्कूली बच्चों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

यात्रा में प्रमुख रूप से एमएलसी अंगद सिंह, युवा नेता राहुल सिंह, समाजसेवी अमरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह तथा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गिरीश चंद्र मिश्रा ,प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र,इंद्र मणि,दीपू अवस्थी,शेखर हयारण,आशीष सिंह मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सरदार पटेल के बताये राष्ट्रनिर्माण और एकता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

डीजे पर बज रहे देश गीतों पर तिरंगे और एकता संदेश वाली पट्टिकाओं के साथ पद यात्रा कर रहे स्कूली बच्चों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे मार्ग में देशभक्ति की अलख जगाई। यात्रा महादेवा ऑडिटोरियम पहुंचने पर प्रतिभागियों का स्वागत किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

नेताओं ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली यह यात्रा आने वाली पीढ़ी को एकता, अखंडता और राष्ट्रीय चरित्र के प्रति जागरूक करने का माध्यम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर