सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती संगीतमय श्रद्धांजलि के साथ मनाई

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती संगीतमय श्रद्धांजलि के साथ मनाई


जम्मू, 15 फ़रवरी । जम्मू और कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी (जेकेएएसीएल) ने गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन (जीसीडब्ल्यू), परेड के साथ मिलकर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया। जीसीडब्ल्यू परेड में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जेकेएएसीएल की सचिव हरविंदर कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर शिरकत की जबकि जेकेएएसीएल के अतिरिक्त सचिव संजीव राणा और डॉ. जावेद राही सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में हरविंदर कौर ने भारत के एकीकरण में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और छात्रों से एकता, समर्पण और राष्ट्रीय सेवा के उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम की शुरुआत जीसीडब्ल्यू परेड की वाइस प्रिंसिपल डॉ. रितु मंगोत्रा ​​के स्वागत भाषण से हुई जिसके बाद औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन और भारत के संविधान के सम्मान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ।

   

सम्बंधित खबर