साड़ी चुराती महिलाओं का वीडियो वायरल, छानबीन में जुटी पुलिस

भागलपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। इन दिनों भागलपुर जिले में सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से तीन महिला जिले के सुल्तानगंज के अब्जूगंज स्थित एक कपड़े की दुकान में पहुंचती है और दुकानदार से साड़ी दिखाने की बात कहती है। महिलाएं दुकानदार को अलग-अलग साड़ी दिखाने की बात में उलझाए रखती है। इसी बीच एक महिला जिसके गोद में बच्चा रहता है काफी तेजी से साड़ी के एक बंडल को अपने शरीर के अंदर छुपा लेती है। फिर बातों बातों में ही दुकान से रफूचक्कर हो जाती है। दुकानदार को जब इस बात का एहसास होता है तो वह सीसीटीवी फुटेज चेक करता है और उसके बाद उसे महिलाओं के करतूत की जानकारी मिलती है। जिसके बाद उसने सुलतानगंज थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर